– मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी
– मंत्रियों ने जांची व्यवस्था, रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता
अयोध्या, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी के निशाने पर विपक्ष तो रहेगा ही, साथ ही वे अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाएंगे। शुक्रवार को होने वाली रैली को ऐतिहासिक बनाने में भारतीय जनता पार्टी जी जान से जुटी हुई है। गुरुवार को सीएम योगी के जनसभा स्थल का प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निरीक्षण किया।
दोनों मंत्रियों ने जनसभा स्थल पर टेंट, पार्किंग, लोगों के बैठने की व्यवस्था, अवागमन मार्ग, पेयजल, हेलीपैड, मंच की साज सज्जा सहित आदि व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। साथ ही जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे पार्टी पदाधिकारियों को व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित भी किया।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि उपचुनाव में लगे प्रभारी मंत्री लगतार मंडल तथा शक्ति केन्द्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। हर बूथ से जनसभा में सहभागिता का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी पदाधिकारी भी लगातार गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क कर लोगों को जनसभा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जनसभा को लेकर जिम्मेदारियां सौप दी गई हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अभिषेक मिश्र, अवधेश पाण्डेय, अरूण गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय