West Bengal

योगी सरकार को कुंभ मेले में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी

कोलकाता, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाकुंभ मेले के दौरान कई लोगों की मौत हुई है। महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहने के अपने बयान से यू टर्न लेते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने महाकुंभ में पुण्य स्नान को लेकर कभी सवाल खड़ा नहीं किया। इस बयान पर चौतरफ़ा घिरने के बाद मंगलवार को ममता ने कहा कि वह केवल अव्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर रही थीं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित मुआवजे की राशि पीड़ित परिवारों को तुरंत जारी की जाए।

ममता बनर्जी ने इस साल के महाकुंभ मेले को लेकर किए जा रहे दावे पर भी सवाल उठाया, जिसमें कहा गया है कि यह 144 वर्षों के अंतराल के बाद हो रहा है। उन्होंने विशेषज्ञों से इस दावे की सत्यता की जांच करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, मेरी मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिन्होंने कुंभ मेले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है, वे तुरंत यह राशि जारी करें।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले में मारे गए लोगों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top