रोहतक, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्व अंतर राष्ट्रीय कुश्ती महिला पहलवान और जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट को लेकर पूर्व अंतर राषट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया एक्स पर तंज भरा हुआ पोस्ट किया। योगेश्वर दत्त ने कहा है कि अंहकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाले आज उसी राशि (पैसे) को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं। पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि विधान सभा चुनाव में विनेश ने कहा था मुझे सरकार सम्मान राशि देगी तो मैं सरकार के मुंह पर मार दूंगी अब विधान सभा में उस राशि को लेकर कहना कब सम्मान राशि सरकार मुझे देगी यह गिड़गिड़ाना ही होता है। योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश फोगाट को ओलंपिक में मेडल ना लाने को लेकर देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि एक खिलाड़ी की गलती होती है वेट को सही तरीके से ना रखना । विनेश ने इस प्रकार से मेडलों को गंगा में बहाने और भारत सरकार के अवार्ड्स को जमीन पर रखना उनका अपमान किया था।विनेश से सवाल करना चाहिए किस प्रकार से ओलंपिक से मेडल से चुकी। षड्यंत्र था या साजिश थी,वेट कम होना खिलाड़ी की जिम्मेवारी होती है। अनुशासनहीनता की गई थी अगर किसी खिलाड़ी ने अनुशासनहीनता का पुरस्कार होता या दंड वह बताए। अब विधान सभा में इनाम राशि की आवाज उठाना यह सही नहीं है यहां बात सम्मान की है। तंज नहीं है यह उनको याद दिला रहा हूं यह मेरा लहजा हो सकता है मगर जब कोई सम्मान मुंह पर मारने की पहले बात करता है उसके बाद विधान सभा में उसी राशि को पाने को लेकर बात करना यह गिड़गिड़ाना ही होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
