प्रयागराज, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । 39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हुई। 42.195 किमी लम्बी मैराथन प्रतियोगिता में हैदराबाद के योगेश एवं महिला वर्ग में हरियाणा की सोनिका अग्रवाल ने मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है।
पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर भदोही के कुलदीप सिंह और तीसरे स्थान पर गाजियाबाद के निशांत रहे। जबकि, हरियाणा की ही रीनू सिंधु दूसरे स्थान पर और दिल्ली की सीमा तीसरे स्थान पर रहीं।
धावक आनंद भवन से दौड़ शुरू करके स्वराज भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आयुक्त आवास, एनसीसी हेड क्वार्टर, महर्षि पतंजलि, म्योहाल चौराहा, धोबी घाट चौराहा, डीआईजी ऑफिस चौराहा, एजी ऑफिस चौराहा, पोलो ग्राउंड चौराहा, हाईकोर्ट, हनुमान मंदिर चौराहा, मेडिकल चौराहा, सीएमपी, डॉटपुल, बैरहना, नया पुल, डांडी, चाका ब्लॉक होते हुए दांदूपुर भारत पेट्रोल पम्प तक पहुंचे। फिर इसी मार्ग से वापस आते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बनाए गए फिनिशिंग लाइन पर अपनी दौड़ समाप्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र