Haryana

हिसार : इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में हिसार के योगेश कोहली रहे उप विजेता

उप विजेता की ट्राफी के साथ सीनियर टेनिस खिलाड़ी योगेश कोहली।

प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 200 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने लिया भाग

डबल्स इवेंट में सहयोगी नेलसन के साथ हासिल की उपविजेता की ट्राफी

हिसार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन द्वारा मुजफरनगर में आयोजित आईटीएफ इंटनरेशनल टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में हिसार के सीनियर टेनिस खिलाड़ी योगेश कोहली रनर अप रहे। डबल्स इवेंट में अपने सहयोगी नेलसन के साथ उन्होंने यह पोजिशन हासिल की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 200 से अधिक सीनियर टेनिस खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें योगेश कोहली अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उप विजेता रहे।

योगेश कोहली इससे पूर्व भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि टेनिस उनका जुनून है और वे इस खेल में भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करना चाहते हैं। योगेश कोहली की उपलब्धियों में रनर-अप ऑल इंडिया 2016, विजेता अखिल भारतीय 2017, राष्ट्रीय विजेता 2018, विजेता शंघाई इंटरनेशनल 2018, विजेता उत्तर भारत 2019, विजेता काठमांडू इंटरनेशनल 2019, डबल्स, उपविजेता काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय 2019, एकल, उपविजेता इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय 2019, एकल, उपविजेता इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय 2019, युगल, उपविजेता भिलाई आईटीएफ 2019, डबल्स, विजेता करनाल आईटीएफ 2021, डबल्स, उपविजेता गुवाहाटी आईटीएफ 2021, युगल, उपविजेता चंडीगढ़ आईटीएफ 2022, एकल, उपविजेता जालंधर आईटीएफ 2022, एकल, विजेता सोलन आईटीएफ 2024, युगल शामिल हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल टेनिस रैंकिग पूरे विश्व में 141 व भारत में 2 रही है

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top