लखनऊ, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ जन अभियान के तहत आगामी पौधरोपण लक्ष्य की प्राप्ति के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने वर्ष 2024-25 में जनसहभागिता से 36.50 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य रखा है। इसमें से उच्च शिक्षा विभाग को 22.54 लाख पौधे इस वर्ष लगाए जाने हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित कर ली जाएं। अभियान के तहत लगाए जा रहे पौधों का संरक्षण का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के लिए विश्वविद्यालयों एवं काॅलेजों के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधरोपण पर कार्य किया जाय।
उच्च शिक्षा मंत्री ने इस अभियान की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसहभागिता को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनजागृति के अभियान चलाये जाएं और जनता को वृक्षारोपण के लाभों के बारे में जागरूक किया जाए।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने इस संबंध में अपनी तैयारियों और योजनाओं की जानकारी दी और अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की। मंत्री ने अभियान की निगरानी और नियमित समीक्षा के निर्देश भी दिए ताकि निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त किए जा सकें। बैठक में मंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव एम.पी. अग्रवाल, विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी तथा अन्य विभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय / दिलीप शुक्ला