Jammu & Kashmir

जीडीसी मढ़हीन में योग सत्र और प्राणायाम अभ्यास आयोजित

Yoga session and Pranayam practice organized at GDC Madheen

कठुआ 04 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सरकारी डिग्री कॉलेज मढ़ीन की प्रिंसिपल प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता की देखरेख में फिट इंडिया मूवमेंट के बैनर तले जीडीसी मढ़हीन के शारीरिक शिक्षा विभाग ने योग सत्र और प्राणायाम का अभ्यास आयोजित किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। काॅलेज की प्रिंसिपल ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित और समर्थन करते हुए कहा कि योग हमारे स्वास्थ्य और दिन-प्रतिदिन के काम के लिए फायदेमंद है जो तनाव, दबाव और काम के दबाव को कम करेगा और हमें समाज को साफ और स्वच्छ बनाना चाहिए, जिससे समाज में स्वस्थ माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि योग अभ्यास से जनता के बीच सकारात्मक माहौल विकसित होगा जो स्वास्थ्य मानक में सुधार के लिए समाज का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ बलबिंदर सिंह (शारीरिक निदेशक) की देखरेख में किया गया और उन्होंने कॉलेज में इन कार्यक्रमों के आयोजन के पीछे के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top