Jammu & Kashmir

योग प्रतियोगिता सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारामुला में शुरू हुई

श्रीनगर 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सभी आयु वर्ग की लड़कियों के लिए अंतर-जिला केंद्र शासित प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता बुधवार को सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारामुला में शुरू हुई। स्कूल के इनडोर हॉल में अंडर.14 लड़कियों की प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत हुई।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जम्मू और कश्मीर के कुल 13 जिले भाग ले रहे हैं जिसका आयोजन युवा सेवा एवं खेल विभाग जम्मू और कश्मीर द्वारा किया जा रहा है जिसमें डीवाईएसएसओ बारामुल्ला मेजबान है।

प्रतिभागियों ने असाधारण कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। आज की प्रतियोगिता में जम्मू ने पहला स्थान हासिल करते हुए जीत हासिल की जबकि उधमपुर ने उपविजेता स्थान हासिल किया। दोनों टीमों को उनकी उपलब्धियों के सम्मान में ट्रॉफी प्रदान की गई।

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी बारामुला ने प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और युवाओं में शारीरिक फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में ऐसी प्रतियोगिताओं के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं। यह आयोजन आने वाले दिनों में अन्य आयु समूहों के लिए भी प्रतियोगिताओं के साथ जारी रहेगा जिसका उद्देश्य योग में भागीदारी को प्रोत्साहित करना तथा युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top