Haryana

राेहतक के चमारियां में अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा, पुलिस बल रहा तैनात

फोटो कैप्शन 22आरटीके1 : गांव चमारियां में किए गए अवैध निर्माण को गिराते हुए जेसीबी मशीन -----------

ग्रामीणों ने सरपंच पर द्वेष भावना के साथ कारवाई करवाने का भी लगाया आरोप, पुलिस के साथ भी हुई नौक झौंक

रोहतक, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में अवैध कालोनियों व लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ में है। मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम दल बल सहित गांव चमारियां में पहुंची और इस दौरान नालियों के ऊपर बनाए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से हटाया जाने लगा तो ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।

इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। ग्रामीणों व पुलिस के बीच भी नौंक झौंक हुई और ग्रामीणों ने सरपंच पर द्वेष भावना के साथ कारवाई करवाने का आरोप भी लगाया। वहीं सरपंच प्रतिनिधि स्वराज हुड्डा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कारवाई की जा रही है और ग्रामीणों को पहले नोटिस भी भेजा गया था, जिसके तहत कारवाई की गई है। उन पर ग्रामीण जो आरोप लगा रहे है वह तथ्यहीन है। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेताया कि या तो ग्रामीण गलियों में किए गए अतिक्रमण को खुद हटा ले, नहीं तो प्रशासन द्वारा सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।

दरअसल चमारियां गांव में ग्रामीणों द्वारा घरों के बाहर अतिक्रमण किया गया है, जिसके चलते गलियां बहुत संकरी हो चुकी है, इसको लेकर हाल ही में पंचायत भी हुई थी और अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया था और इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था। इसी के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर गांव चमारियां में पहुंची थी। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा और इसके लिए समय समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top