Haryana

नारनौल में अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा

अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई करते हुए नगर योजनाकार विभाग की टीम।

नारनाैल, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल में बाइपास पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में नगर योजनाकार विभाग की टीम ने मंगलवार को तोड़फोड़ की। टीम ने कॉलोनी में बनाए गए 10 डीपीसी को भी जेसीबी की सहायता से गिरा दिया। यह कॉलोनी दो एकड़ में बनाई जा रही थी।

विभाग ने नारनौल शहर में पनप रही अवैध कालोनियों पर शिकंजा कसते हुए जिला नगर योजनाकार की टीम ने दिनेश सिंह डीटीपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया और मंगलवार को नारनौल के शहरी क्षेत्र में करीब दो एकड़ क्षेत्रफल में काटी जा रही एक अनाधिकृत कॉलोनी में तोड़फोड़ की। इस कार्रवाई के विरोध में अनेक लोग एकत्र भी हो गए, लेकिन पुलिस की सहायता से लोगों को वहां से हटा दिया गया और तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

विभाग द्वारा आज की गई कार्रवाई के दौरान 10 डीपीसी निर्माण को जेसीबी की सहायता से गिरा दिया गया। जिला नगर योजनाकार अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि लोग अनधिकृत कॉलोनी में निवेश न करें तथा जमीन में प्लॉट खरीदने से पहले अच्छी तरह से पूछताछ करके ही प्लॉट खरीदे। इस मौके पर डीटीपी के जूनियर इंजीनियर धर्मपाल, योगेंद्र, नरेश व विकास कुमार मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top