Chhattisgarh

बस्तर संभाग के 6 जिलों  में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी

barish

जगदलपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर संभाग के 6 जिलों बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर, कोंडागांव के लिए आगामी दो दिनों तक के लिए माैसम विभाग ने 7 सितंबर को बस्तर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही 8 सितंबर को भी दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। बस्तर संभाग के अनेक स्थानाें पर आज शनिवार सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश हाे रही है, वही काले घने बादल छाये हुए हैं।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा का कहना है कि एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी ऊपर स्थित है। एक चक्रवात दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। मानसून ट्रफ बीकानेर, नारनौल, सीधी, संबलपुर से होकर गुजर रही है, जो मध्य से सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र का केंद्र है। इससे आने वाले दो से तीन दिनों तक बस्तर संभाग में भारी बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है। दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश से उत्तर छत्तीसगढ़ से सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े एक चक्रवात में एक द्रोणिका औसत समुद्र तल से 1.5 और 3.1 किमी ऊपर बनी हुई है। वहीं बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान का असर भी देखने को मिल सकता है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top