Bihar

अगले 48 घंटे में राज्य के छह जिलाें में बारिश की संभावना, येला अलर्ट जारी

बारिश की फाइल फाेटाे

पटना, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार में सुबह शाम माैसम के बदलने से गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है। इस बीच माैसम विभाग ने बिहार के छह जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जतायी है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दाे दिनाें के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 8 और 9 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के आसपास बने रहने की संभावना है,जिसके कारण अगले 48 घंटे के बीच राज्य के छह जिलों किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका एवं जुमई जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, बिजली गिरने और झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा हवा का प्रवाह जारी रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार पछुआ के प्रवाह से प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। राजधानी पटना सहित अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहेंगे। ठंडी हवा के प्रवाह से तापमान में गिरावट की संभावना भी है। े

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top