Haryana

यमुनानगर: भाई की मौत का बदला लेने को लकी थी युवक की हत्या, चार गिरफ्तार

चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

यमुनानगर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में दो दिन पहले हुई सुफियान नाम के युवक की हत्या के मामलें में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर जगाधरी क्षेत्र की गंगानगर कालोनी निवासी 18 वर्षीय युवक सुफियान की दिन दहाडे रंजिशन निर्मम हत्या के मामले में नामजद मुख्य आरोपी अजय निवासी गंगानगर कालोनी व उसके तीन साथियों गुरदेव उर्फ लक्की, गौरव राणा, गुरदेव उर्फ साजन को अपराध शाखा-1 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव परवालो से 24 घन्टे में ही गिऱफ्तार कर लिया है । आरोपियो को आज कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमान्ड मांगा जायेगा। जांच में सामने आया है कि मृतक सुफियान नें अपने साथियो के साथ मिलकर जुलाई 2023 में मुख्य आरोपी अजय के भाई संदीप उर्फ पिस्टल की हत्या कर दी थी। जिसके चलते मृतक सुफियान जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था।

पुरानी रंजिश के चलते हुए अजय ने अपने भाई संदीप की हत्या का बदला लेने के लिए अपने साथियो के साथ मिलकर रविवार को दिनदहाड़े उसके घर के नजदीक तेजधार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी ।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top