यमुनानगर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर में सरस्वती शुगर मिल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान प्रिंस(18) निवासी पुराना हमीदा के रूप में हुई।
मंगलवार को मृतक के पिता बलजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को रात को नौ बजे के करीब उसका बड़ा बेटा पंजाब से ड्यूटी से घर आ रहा था और प्रिंस उसे लेने के लिए घर से बाइक पर महाराणा प्रताप चौक पर जा रहा था। जब प्रिंस सरस्वती शुगर मिल के नजदीक पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। प्रिंस के मोबाइल पर फोन करने पर राहगीरों ने फोन उठाकर दुर्घटना की जानकारी दी।
बलजीत मौके पर तुरंत पहुंचे और प्रिंस को लेकर ट्रामा सेंटर में आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमीदा चौकी के जांच अधिकारी रजत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग