यमुनानगर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एंटी व्हीकल थेफ़्ट सैल की पुलिस टीम ने पांच मोटर बाईकों सहित दो चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
सोमवार को एंटी व्हीकल थेफ़्ट सैल के इंचार्ज सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली थी जिस पर टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चोराही मोड बिलासपुर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर जिनकी पहचान गाँव हड़ोली, यमुनानगर निवासी विनय कुमार और चन्द्र प्रकाश के रूप में हुई । आरोपियों से चोरी की पांच मोटर बाइक बरामद की गई है I दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । फिलहाल पुलिस उपरोक्त मामले की गहनता से जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग