Haryana

यमुनानगर: ट्रिपल इंजन सरकार विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी: कंवर पाल

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष व पार्षदों के साथ पूर्व मंत्री कंवर पाल

यमुनानगर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश सपरा व जगाधरी शहर के नवनिर्वाचित पार्षदों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल से जगाधरी में बैठक की। पूर्व मंत्री ने सभी को बधाई देकर मार्गदर्शन दिया। बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जिला यमुनानगर के नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा व यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम के अंतर्गत जगाधरी शहर के सभी सात वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षदों से अपने जगाधरी स्थित आवास पर भेंट कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेश सपरा सहित मौजूद सभी पार्षदों ने भी पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का गर्मजोशी से धन्यवाद किया व उन्हें आश्वासन दिया कि वे आपसी सहयोग से शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि राजेश सपरा को भाजपा प्रदेश संगठन ने उनकी मेहनत योग्यता के आधार पर लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष का पद दिया है।

वह उम्मीद करते हैं कि जिला यमुनानगर में उनके नेतृत्व में भाजपा और ज्यादा मजबूती से कार्य करेगी। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम चुनावों में जनता ने विकास को चुना है। भाजपा की तिहरे इंजन की सरकार विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। जगाधरी शहर में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जीत असल में जनता की जीत है। जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है, वे हर हाल में उन उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top