यमुनानगर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन चढूनी का एक शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष संजू गुन्दियांना की अध्यक्षता में सरस्वती शुगर मिल प्रबंधन से मिला और किसानों के द्वारा मिल में आ रहे गन्ने का भुगतान जल्द शुरू करने की मांग की। मंगलवार को अधिक जानकारी देते हुए भाकियू (चढूनी) के जिला अध्यक्ष संजू गूंदियाना ने बताया कि सरस्वती शुगर मिल शुरू हुए 21 दिन से अधिक हो चुके हैंऔर अभी तक किसानों को गन्ने का भुगतान शुरू नहीं किया गया। जिस कारण किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताए कि मिल प्रबंधन के अध्यक्ष एस.के. सचदेवा और मिल मालिक नैना पुरी से मुलाकात की और किसानों को भुगतान ना मिलने के कारण आ रही परेशानी के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ना भुगतान की पर्ची भी नहीं मिल रही। इसको लेकर भी चर्चा की गई। मिल प्रबन्धन ने कहा कि मिल गन्ने का भुगतान देने के लिए तैयार है लेकिन सरकार की तरफ से अभी जो पॉलिसी बनती है उसका पत्र जारी नहीं हुआ जिस कारण देरी हो रही है।
भारतीय किसान यूनियन के सदस्य कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिलेंगे और जल्द ही भुगतान के लिए सरकार द्वारा पॉलिसी का पत्र जारी करने करने का आग्रह करेंगे ।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग