यमुनानगर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खंड सरस्वतीनगर के अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सैनी को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को खंड प्रधान अश्वनी ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में अध्यापकों की आउट ऑफ स्कूल बच्चों के सर्वे में ड्यूटी लगाई हुई है। यह सर्वे एजुकेशन वॉलेंटियर द्वारा चिन्हित क्षेत्रों में कराया जाए।
अध्यापक नामांकन अभियान के दौरान इस प्रकार का सर्वे अप्रैल माह में करते है जिसमें अध्यापक संघ की भी विशेष भूमिका रहती है। इसके साथ ही अध्यापकों की अन्य मांगों एलटीसी के मामलों, प्रमोशन के कारण खाली हुए जेबीटी के पदों पर शिक्षकों की आंतरिक व्यवस्था, मेडिकल व एसीपी के लंबित मामलों, बच्चों की प्रोत्साहन राशि, मिड डे मील राशन समय पर भेजने बारे इत्यादि मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारी ने सभी समस्याओं को अति शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग