यमुनानगर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य परिवहन कार्यालय के द्वारा स्कूलों बसों की खामियों को लेकर विभाग की टीम के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
बुधवार को अधिक जानकारी देते हुए परिवहन जांच अधिकारी विकास यादव ने बताया कि हाल में ही विभाग की अचानक हुई स्कूल बसों की जांच के बाद अब बसों में सुधार होना शुरू हो गया है। आज निजी स्कूल बसों की औचक जांच की गई।
उन्होंने कहा कि अब बसों में खांमियां कम मिल रही है। हालांकि उनकी एक टीम सोमवार से शनिवार तक लगातार केवल स्कूल बसों की ही जांच करती है। अब तक 17 से अधिक बसों को जप्त किया गया है, जबकि 42 बसों के भारी भरकम चालान भी किये गए है। इन बसों पर सात लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा बसों पर रिफ्लेक्टर लगाने का काम भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बस चालक व परिचालक की वर्दी होना आवश्यक है और उनकी वर्दी पर नेम प्लेट भी लगी हुई होनी चाहिए है। बसों ने क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाना यातायात नियमों के विरुद्ध है। वहीं स्कूल बसों में लगे अग्निशमन यंत्रों की भी जांच की जाती है और चालक के वैध लाइसेंस की भी जांच की जाती है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग