यमुनानगर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर आरटीए विभाग द्वारा धुन्ध के मौसम में वाहन दुर्घटनाएं कम करने के उद्देश्य से व वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत वाहनों पर आरटीए विभाग द्वारा रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है व वाहन चालकों को वाहन अंडरलोड लेकर चलने की भी हिदायत दी जा रही है।
सोमवार को आरटीए इंस्पेक्टर विकास ने जानकारी देते हुए बताया धुन्ध के मौसम में रिफ्लेक्टर टेप न लगी होने की वजह से तेज गति से आ रहे वाहन नजर नहीं आते, जिस कारण दुर्घटनाएं ज्यादा होती है। इन्हीं दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु आरटीए यमुनानगर द्वारा यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आरटीए की दो टीमों के द्वारा लगातार धुन्ध के मौसम में वाहनों को चिह्नित कर उन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाएगी।
वहीं उन्होंने बताया कि सड़कों पर घूम रहे गोवंश को भी रिफ्लेक्टर काऊ बेल्ट पहनाई जा रही है, ताकि पशुओं द्वारा भी दुर्घटना की संभावना कम से कम हो। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील भी की कि वे अपने वाहन धीमी गति से चलाएं और यातायात नियमों का पालना करें।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग