Haryana

यमुनानगर: आरटीओ विभाग ने बिना नंबर वाले 20 वाहनों के काटे चालान

बिना नम्बर का वाहन जप्त

यमुनानगर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के निर्देश के बाद हरकत में आए परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिना नम्बर वाले बीस वाणिज्य वाहनों के चालान किया और वाहन चालकों को जागरूक भी किया।

गुरुवार को अधिक जानकारी देते हुए जिला के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण विभाग के अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ही परिवहन मंत्री अनिल विज के द्वारा प्रदेश के सभी उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर बिना नम्बर वाले वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए थे। जिसके चलते हमारे कार्यालय के द्वारा एक दिन में 20 वाणिज्य वाहनों के चालान काटे गए।

उन्होंने बताया कि हमारे कार्यालय के द्वारा पहले ही खनन क्षेत्र में ओवरलोडिंग और वाहनों की चेकिंग की सख्त कार्रवाई की जा रही है और उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जाता है। इस महीने कार्यालय के द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत लगभग 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया और वाहनों को भी जप्त किया।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज 20 से अधिक वाहनों की नंबर प्लेट व हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने के कारण उनका चालान काटा गया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि वाहन चालकों को जो वाहन पासिंग कराने कार्यालय में आते हैं।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top