यमुनानगर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । रोडवेज डिपो यमुनानगर की कार्यशाला व जन स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर में अलग-अलग विश्वकर्मा दिवस बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां औजारों की पूजा अर्चना की गई वहीं हवन यज्ञ का भी आयोजन कर भंडारा किया गया। कार्यक्रम में डिपो महाप्रबंधक सजय रावल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आचार्य कमलेश शास्त्री महाराज ने विधि विधान के साथ यज्ञ सपन्न करवाया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक संजय रावल ने कहा कि हर वर्ष रोडवेज कर्मचारी विश्वकर्मा दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृजन का देवता माना गया है। भगवान विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर थे। उन्होंने कहा कि हिदू धर्मशास्त्र के अनुसार, जहां एक तरफ ब्रह्मा जी ने इस संसार की रचना की, वहीं भगवान विश्वकर्मा ने इस संसार को सुंदर बनाने का काम किया, इसी श्रद्धा भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग विश्वकर्मा जयंती के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं।
आचार्य कमलेश शास्त्री ने कहा कि पराणिक मान्याताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा ही थे जिन्होनें रावण की लंका, भगवान कृष्ण की द्वारिका और महाभारत काल में इंद्रप्रस्थ का निर्माण किया था। वहीं जन स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के कर्मचारियों द्वारा भी विश्वकर्मा दिवस के आयोजन पर हवन यज्ञ भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के अधिकतर कर्मचारियों ने भाग लिया और बढ़-चढ़कर बड़े उत्साह से विश्वकर्मा पूजन किया और औजारों की पूजा की।
इस मौके पर कई कर्मचारी साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कर बाबा विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग