— चालक बस छोड़कर हुआ फरार
यमुनानगर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर से अंबाला जा रही रोडवेज की एक बस मिल्कमाजरा टोल प्लाजा के डिवाइडर पर टकरा गई। जिससे बस में बैठे लगभग 40 यात्रियों में से 17 यात्रियों को चोटें आईं। सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सभी घायल यात्रियों को नागरिक अस्पताल जगाधरी के आपातकालीन वार्ड में दाखिल कराया गया। जहां पर उनका इलाज जारी है और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
मंगलवार को यमुनानगर से अंबाला की ओर जा रही रोडवेज की एक बस मिल्क माजरा टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई। बस में लगभग 40 के करीब यात्री थे, जिन में 17 यात्रियों को चोटें आई। जिन्हें तुरंत एंबुलेंस की सहायता से जगाधरी के नागरिक अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज जारी है। चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिचालक का कहना है कि शायद यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है, नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉक्टर नवजोत ने बताया कि यमुनानगर ट्रामा सेंटर में तीन घायल यात्रियों की हालत गंभीर है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग