
–हरियाणा में कानून व्यवस्था का बुरा हाल: शैलजा
–बेरोजगार युवा दिशाहीन होकर नशे की तरफ अग्रसर : शैलजा
यमुनानगर, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी शैलजा का कहना है कि प्रधानमंत्री हरियाणा के दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर उन्हें हरियाणा के लिए विशेष पैकेज घोषित करना चाहिए। हरियाणा के युवाओं को नौकरी मिले, कानून व्यवस्था ठीक हो। इस तरह के इंतजाम होने चाहिए। शनिवार को यमुनानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गोयल के निवास पर पहुंची कांग्रेस के कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार आने के 10 वर्ष में बिजली का एक भी संयत्र नहीं लगाया गया।
अब प्रधानमंत्री 800 मेगावाट की यूनिट का शिलान्यास करने आ रहे हैं, उम्मीद करते हैं कि इलाके को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि थर्मल से उड़ने वाली राख को लेकर भी अभी तक कोई हल नहीं निकल गया है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर एक औद्योगिक शहर है, जहां मेटल और प्लाईवुड का कारोबार था। लेकिन आज सरकार की लापरवाहियों के कारण यह उद्योग समाप्ति के कगार पर है। प्रधानमंत्री को उनके लिए कोई पैकेज घोषित करना चाहिए।
उन्होंने भाजपा नेताओं के तिहरे इंजन की सरकार के दावे को खोखला बताते हुए कहा कि यह धीमी गति के समाचारों वाली सरकार है, काम होते नहीं है झूठे प्रचार करते हैं। हरियाणा की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है ,कानून व्यवस्था का दीवाना निकल चुका है। बेरोजगार युवा दिशाहीन होकर नशे की तरफ अग्रसर है। सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हरियाणा नेता विपक्ष घोषित करने और कांग्रेस के संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि यह देखना पार्टी हाईकमान का काम है। उन्होंने माना कि संगठन जल्दी घोषित होना चाहिए इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है । शैलजा का कहना है कि एक राष्ट्र एक चुनाव और वक्फ बोर्ड जुमला है, वास्तव में केंद्र सरकार देश की समस्याओं से ध्यान हटाना चाहती है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
