यमुनानगर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना बुढ़िया की पुलिस टीम ने बढ़ते नशे की रोकथाम और नशे से होने वाले नुकसान को लेकर गांव लक्कड में ग्रामीणों को जागरुक किया व ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने का आश्वासन भी दिया। मंगलवार को थाना बुढ़िया पुलिस की टीम ने बढ़ते नशे की रोकथाम और नशे से होने वाले नुकसान को लेकर गांव लक्कड में जाकर जागरूकता अभियान के तहत जागरुक किया।
थाना प्रबंधक नरसिंह ने कहा कि पुलिस और जनता अगर तालमेल के साथ कार्य करेगी तो अपराधों पर कमी आएगी और अपराधों पर नियत्रंण भी पाया जा सकेंगा। उन्होंने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है जिसके बिना यह काम असंभव है। नशा ही अपराधों की मुख्य जड़ है। इसलिए नशे को समाप्त करना पुलिस और जनता का प्रथम कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में नशा समाज और देश को खोखला कर रहा है और देश का भविष्य युवा गर्त की ओर जा रहा है। यदि हम नशे पर काबू पा लेतें हैं तो काफी हद तक अन्य अपराध भी कम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाड़ना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को समाज मुख्यधारा में लाना और समाज को नशा मुक्त करना हम सबका दायित्व है।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि अगर उनके आसपास कहीं नशा बिकता है तो वह इसकी पुलिस को दें। उन्होंने कहा की नशे का कारोबार करने वालों की सूचना वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त थाना प्रबंधक ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने का आश्वाशन दिया।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग