यमुनानगर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने छह किलो 396 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
गुरुवार को यह जानकारी देते हुए नारकोटिक सेल के प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि एक ट्रक का चालक ट्रक सहित उत्तर प्रदेश से नशा लेकर हरियाणा में पुराना सहारनपुर रोड से होता हुआ यमुनानगर में आएगा। इस गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर एचपीजीएस इन्ट्रप्राईजिज फिलिंग स्टेशन, पुराना सहारनपुर रोड के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद सहारनपुर की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया । ट्रक को रोककर ट्रक चालक को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 6 किलो 396 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ । आरोपी की पहचान टोनी उर्फ रंजीत निवासी गाँव हरैया जिला सीतापुर उतर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया और आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ।
इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पिछले काफी समय से नशा बेचने का काम कर रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग