Haryana

यमुनानगर: पीओके कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा: आरती राव

अस्पताल का निरीक्षण करते हुई स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

यमुनानगर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव नागरिक अस्पताल यमुनानगर में औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान

स्वास्थ्य मंत्री ने ओपीडी, लेबर वार्ड, शौचालयों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों के ड्यूटी रजिस्टरों की भी जांच की और निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर नाराजगी जताई।

बुधवार को यमुनानगर पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण कर हर वार्ड में जाकर मरीजों से उनके स्वास्थ्य और अस्पताल की सुविधाओं को लेकर बातचीत की। मरीजों ने मंत्री को अपनी समस्याएं भी बताई। वहीं हाजरी रजिस्टर जांच के लिए भी मंत्री को एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

अस्पताल की नई इमारत में लगाई गई घटिया टाइलों के सवाल पर उन्होंने हैरानी जताई और अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग से फोन पर बात की और दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी। वहीं सफाई कर्मियों की संख्या 44 में से 14 कर्मियों की ऑन ड्यूटी पर और बाकी सफाई कर्मियों को अन्य ड्यूटी पर लगाने को लेकर भी नाराजगी जताई।

डॉक्टरों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि 561 डॉक्टरों की भर्ती अभी की गई है। 770 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है और उन्हें भी जल्द लगाया जाएगा।

पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुई आतंकी हमले की उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा की और दुख जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अवश्य ही इस घटना पर कड़ा फैसला लेंगे और आतंकियों के नापाक इरादों को कुचलने का काम करेंगे। पीओके कश्मीर पहले भी भारत का अभिन्न अंग था और रहेगा। उसे हम से कोई नहीं छीन सकता।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top