Haryana

यमुनानगर: छत की बीम गिरने से एक बच्चे की मौत, तीन घायल

नागरिक अस्पताल में बच्चों के इलाज के दौरान

यमुनानगर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर जिले के बुढ़िया गांव में बच्चों के साथ खेलते समय एक बड़ा हादसा हो गया। घर का कच्चा मकान अचानक से ढह गया जिसमें सात साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। घायलाें काे यमुनानगर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। सभी चारों बच्चों की उम्र सात से आठ साल बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया।

गांव बुढ़िया के पीर मोहल्ले में एक कच्ची छत वाले खंडहर मकान में शुक्रवार रात को हर रोज की तरह चार बच्चे एक साथ खेल रहे थे। अचानक से कच्चे मकान का बीम गिर गया जिसमें अमान (7) नाम का एक बच्चा दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि तीन बच्चों की जान तो बच गई लेकिन वें भी जख्मी हो गए हैं। पड़ोसी साजिद ने बताया कि सभी बच्चे खेल रहे थे। कच्चे मकान की छत लटकी थी अचानक से इन बच्चों के ऊपर गिर गई जिसमें एक बच्चे की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों को चोटें आई है।

शनिवार को बुढ़िया थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि पीर मोहल्ले में मकान की छत गिरने से चार बच्चे दब गए। जिसमें एक बच्चे मृतक अमान के मां-बाप गोवा में रहते हैं और यह बच्चा अपनी नाना-नानी के पास आया हुआ था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top