यमुनानगर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । गणपति इंस्टीट्यूट बिलासपुर में आयोजित 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य, ग्रुप कमांडर अंबाला के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कर्नल जर्नल सिंह ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर में विभिन्न संस्थानों के 350 एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित किया गया तथा निदेशालय स्तर के गणतंत्र दिवस शिविर के लिए अंबाला ग्रुप दल का चयन किया गया।
कैडेटों को व्यापक सैन्य प्रशिक्षण तथा सामाजिक सेवाएं प्रदान की गईं। प्रशिक्षण का संचालन सूबेदार मेजर शहनाज हुसैन तथा स्थायी अनुदेशात्मक स्टाफ द्वारा किया गया। उन्हें विभिन्न संस्थानों के एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों तथा कार्यवाहक अधिकारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कैडेटों को ड्रिल, मानचित्र पठन, हथियार प्रशिक्षण तथा फील्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया गया तथा कैडेटों में नेतृत्व गुण, टीम वर्क तथा आत्मनिर्भरता विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
उन्होंने बताया कि अंतिम दिन कैडेटों ने छछरौली के अनात आश्रम के बालक-बालिकाओं में जलपान वितरित किया तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ कैडेटों तथा कार्यवाहक अधिकारियों को सम्मानित किया गया। शिविर का सफल समापन एनसीसी द्वारा भारत के युवाओं को आवश्यक कौशल तथा मूल्यों से सशक्त बनाने के प्रयासों में एक और मील का पत्थर है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग