Haryana

यमुनानगर: किसी और की जमीन दिखाकर नेता ने हड़पे 46 लाख रूपये 

पीड़ित महिला अंगूरी देवी परिजन के साथ
पीड़ित महिला अंगूरी देवी परिजन के साथ

यमुनानगर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर जिले की सढ़ौरा विधानसभा से विधायक का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो बार चुनाव लड़ने वाले नेता पर एक परिवार से जमीन के नाम पर 46 लाख रूपये हड़पने का मामला सामने आया है। नेता के खिलाफ पीड़ित परिवार जिला पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा। शुक्रवार को लघु सचिवालय में पहुंची तेलीपुरा निवासी पीड़ित बुजुर्ग महिला अंगूरी देवी व उसके परिजन ने संयुक्त रूप से बताया कि नेता लाल सिंह पंजलासा ने उन्हें किसी ओर की जमीन दिखाकर कर बयाना देने के नाम पर पहले 15 लाख रूपये ले लिए और फिर बाद में उसने अपने खाते में बकाया 31 लाख रूपये भी डलवा लिये।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जमीन एक्वायर करने पर उन्हें पैसा मिला था जिस पर लाल सिंह की बुरी नजर थी। उसने गांव मकारमपुर में इन्हें किसी की ढाई एकड़ जमीन दिखाकर यह पैसा हड़प लिया और आज तक भी नहीं दिया। इस दौरान इस सदमे में उसके पति की भी मृत्यु हो गई है। पुलिस और सीएम विंडो पर भी शिकायतें दी लेकिन कोई न्याय नहीं मिला। उन्होंने पुलिस आर्थिक सेल के जांच अधिकारी नरेन्द्र पर भी पैसे लेकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। सारे सबूत होने के बावजूद भी पीड़ित परिवार न्याय और अपने पैसे वापिसी की मांग का रहा है। जिला पुलिस उप अधीक्षक कंवलजीत ने पीड़ित परिवार को जल्द जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top