यमुनानगर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पत्रकारिता लोकतंत्र का एक चौथा स्तंभ है और पत्रकार की लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अहम जिम्मेदारी है। जिसके माध्यम से लोकतंत्र के तीनों स्तंभों की हर छोटी बड़ी सूचना और जानकारी आमजन तक पहुंचाने का यह कठिन कार्य एक पत्रकार करता है। उक्त विचार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रविवार काे यमुनानगर में आयोजित हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
कृषि मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की यह सबसे बड़ी खूबी है कि सभी चारों स्तम्भ बड़ी चुनौतियों के बावजूद भी देश को आगे ले जाने का कार्य कर रहें है। उन्होंने कहा कि पत्रकार को निष्पक्ष रूप से बिना किसी भेदभाव के अपनी कलम से सत्यता के आधार पर विषय को कलमबद्ध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी मनोहर सरकार और नायब सरकार ने पत्रकार की परेशानियों और चुनौतियों का समझा और इनका समाधान भी किया।
उन्होंने कहा कि वें मुख्यमंत्री के सामने भी पत्रकारों के ज्ञापन की मांगों को रखेंगे और समाधान कराने का प्रयास भी करेंगे। सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में समय के अनुसार एक बड़ा बदलाव आया है। लेकिन पत्रकार को अपनी ईमानदार और स्वच्छ छवि को बरकरार रखना चाहिए ताकि उनके दामन पर कोई दाग न लगें। वहीं कांग्रेस के दोनों विधायकों अकरम खान और रेणु बाला ने भी अपने-अपने वक्तव्य में पत्रकारों को निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता करने का संदेश दिया। इस मौके पर एसोसिएशन की और आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग