Haryana

यमुनानगर: यदि नशा अच्छा होता तो माता पिता सेवन करने से नहीं रोकते: अशोक कुमार वर्मा

एनसीसी कैडेट्स कार्यक्रम में

यमुनानगर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । युवाओं में बढ़ते नशे को रोकने और निरन्तर जागरूकता अभियान के तहत हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के अंतर्गत आयोजित शिविर में नशे के विरुद्ध कैडेट्स को जागरूक किया। सूबेदार मेजर शहनाज़ हुसैन और मुख्य सिपाही अमन शर्मा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें 247 कैडेट्स और 11 विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे एनसीसी अधिकारियों के साथ अलग-अलग कार्य में लगे हुए कर्मचारियों ने भाग लिया।

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विस्तारपूर्वक नशे के निर्माण, उत्पादन, आगमन, प्रयोग और हानियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया और कहा कि नशे प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त दो प्रकार के हो सकते है । दोनों ही प्रकार के नशे मनुष्य के लिए हानिकारक हैं। लेकिन प्रतिबंधित नशे रखना सेवन करना क्रय-विक्रय करना, निर्माण करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि यदि नशा अच्छा होता तो माँ पिता बच्चों को इसका सेवन करने से नहीं रोकते। उन्होंने एनसीसी कैडेटस को शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के अंत में सूबेदार मेजर शहनवाज हुसैन ने डॉ. वर्मा का आभार व्यक्त किया और एक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top