यमुनानगर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा जिला कार्यकारिणी ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कौशल कर्मचारियों की मांगों को लेकर नागरिक अस्पताल में धरना दिया। गुरुवार को जिला प्रधान विजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कौशल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कौशल कर्मचारियों को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
कोरोना महामारी के समय इन्हीं कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को बीमारी से बचाया। लेकिन सरकार ने इन कर्मचारियों को स्थाई नौकरी देने की बजाय कौशल रोजगार निगम में डाल दिया। जिस कारण से कौशल निगम कर्मचारियों का नियमित होने का रास्ता बंद हो गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की नौकरी सुरक्षा की गारंटी घोषणा के बावजूद विभागों में से कौशल कर्मचारियों की लगातार छंटनी की जा रही है। जिस कारण से स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे कौशल के कर्मचारियों को भी अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है। उन्होंने बताया सरकार के इस गलत रवैये को लेकर स्वास्थ्य के कौशल कर्मचारी 19 जनवरी को जींद में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे और लामबंदी करके संघ के आगामी आंदोलनों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग