Haryana

यमुनानगर: हरियाणा वाल्मीकि महासभा ने मनाया स्थापना दिवस 

कार्यक्रम के दौरान समाज के लोग

यमुनानगर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांव बापा में मंगलवार काे वाल्मीकि समाज ने हरियाणा वाल्मीकि महासभा का स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष कर्मवीर पोटली पहुंचे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कर्मवीर पोटली ने कहा सात जनवरी 1994 को संगठन की नींव रखी गई थी। यह संगठन समाज में सबसे पुराना सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने कहा कि यह संगठन समाज के सामाजिक मुद्दो पर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा वाल्मीकि महासभा संगठन ने ही डीएससी आरक्षण की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़कर जीत हासिल की। और देश का संविधान भी हमें अपने सामाजिक, आर्थिक अधिकारों की रक्षा करने का अधिकार देता है। जिसको लेकर आज यह समाज पूर्ण रूप से जागरूक और संगठित हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमारा यह संगठन हर वर्ष समाज के मेधावी छात्रों को शिक्षित कर सम्मानित करने का कार्य करता है। जिससे समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन करते हैं।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top