Haryana

यमुनानगर: सरकार किसान हितैषी नहीं, सात नवंबर को करेंगे  प्रदर्शन : सुभाष गुर्जर

बैठक के दौरान सुभाष गुर्जर

यमुनानगर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि अपनी नस्ल और फसल को बचाने के लिए किसान हमेशा संघर्ष करता रहेगा। किसानों को आज न तो डीएपी खाद मिल रहा है। पराली को लेकर किसानों पर झूठे केस बनाए जा रहें है। किसानों को जीरी का दाम 3100 रूपये क्विंटल मिल नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को लघु सचिवालय पर किसानों के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किसान संयुक्त मोर्चा सात नवंबर को लघु सचिवालय पर बड़ा प्रदर्शन करेगा।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला कार्यकारिणी की एक बैठक जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर की अध्यक्षता में जगाधरी के लोकनिर्माण विभाग के विश्रामगृह में हुई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि किसान के द्वारा अपनी मांगों को लेकर 29 अक्टूबर को लघु सचिवालय पर किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने किसानों से दुर्व्यवहार और धक्कामुक्की की थी। जिसके विरोध में सात नवंबर को पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रदेशध्यक्ष रतनमान भी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान हितैषी नहीं है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जीरी 3100 रूपये क्विंटल के भाव से खरीदने की घोषणा की थी लेकिन वह भाव नहीं दिया जा रहा है। किसानों की जीरी आज भी मंडियों में पड़ी है। वहीं पराली जलाने को लेकर किसानों के खिलाफ झूठे केस बनाए जा रहें है। किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top