यमुनानगर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री व नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की हुई वार्ता में मानी गई मांगो के पत्र जारी करवाने की मांग को लेकर निगम व दमकल कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय पर दो दिवसीय बैठक के पहले दिन जोरदार प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया।
सोमवार को इस मौके पर नगरपालिका संघ के महासचिव मांगेराम तिगरा ने बताया कि बीते 7 अगस्त 2024 को संघ ने पालिकाओं, परिषदों, निगमों व अग्निश्मन केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित मांगो के संदर्भ में विचार विमर्श हेतु निकाय मंत्री की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों व संघ के पदाधिकारियों के मध्य हुई वार्ता में निकाय मंत्री ने कुछ मांगों पर सहमति जताई थी और वायदा किया था कि जल्द ही इनके पत्र जारी कर दिए जाएंगे। पत्र जारी न होने के विरोध में कर्मचारी अब दोबारा से सड़क पर उतर गए हैं। उन्होंने बताया कि मांगों के पत्र जारी करवाने को लेकर नगर निगम और दमकल विभाग कर्मचारी राज्य के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के आवास रादौर में जाकर प्रदर्शन करके उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर सरकार फिर भी सुनवाई नहीं करती तो नाै व 10 जनवरी 2025 को निगम कार्यालय गेट पर निगम व दमकल कर्मचारी 12-12 घंटे की दो दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग