यमुनानगर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी की जगाधरी शहर से पूर्व पार्षद एवं रिश्ते में पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह की भतीजी हरमीन कौर ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताते हुए इसे अपनी पारिवारिक क्षति बताया। शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए हरमीन कौर और उनके पति अमरजीत सिंह कोहली ने संयुक्त से बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह परिवार के बच्चों से बहुत प्यार करते थे।
वित्त मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए जब भी परिवार के सदस्य और बच्चे उनसे मिलते थे तो वे हमेशा ही बच्चों की शिक्षा और उनको अधिक शिक्षित करने की बातें कहते थे। आज उनके जाने से हमारे परिवार को एक बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसे भविष्य में पूरा कर पाना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब ने आरबीआई का गवर्नर रहते हुए बहुत ही सराहनीय कार्य किया। इसके अलावा देश के वित्त मंत्री व दो बार प्रधानमंत्री रहते हुए डॉ मनमोहन सिंह ने देश की आर्थिक दशा को सुधारने के लिए अमूल्य योगदान दिया।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग