यमुनानगर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिजली के बिल न भरने पर किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर की सप्लाई काटने के विरोध में किसानों ने इकठ्ठा होकर तहसील बिलासपुर के बिजली कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। मंगलवार को तहसील बिलासपुर के क्षेत्र में बिजली के बिल न भरने के चलते बिजली विभाग द्वारा किसानों के ट्रांसफार्मर की सप्लाई काटने के विरोध में बड़ी संख्या में किसानों ने बिलासपुर में बिजली विभाग कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर भाकियू (टिकैत) के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा बिलासपुर क्षेत्र में बिजली के बिल न भरने के चलते किसानों के ट्रांसफार्मर की सप्लाई काटी जा रही हैं। जबकि बड़े-बड़े नेताओं, अधिकारियों और सरकारी कार्यालयों के बिल न भरने के बावजूद भी लंबे समय तक उनकी बिजली सप्लाई जारी है। यह भेदभाव सरकार के इशारे पर किसानों को तंग करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भेदभाव को किसान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि जब तक यहां पर कोई प्रशासनिक अधिकारी आकर हमारी मांगों को नहीं मानेगा यह धरना प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही किसान के विरोध में है। किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दी जा रही है। बारिश के दौरान खराब हुई फसलों के नुकसान की भी अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ढाई सौ से तीन सौ ट्रांसफार्मर इस क्षेत्र में लगे हैं जिसमें सप्लाई काटने के स्विच भी नहीं लगाए गए हैं।
मौके पर पहुंचे बिलासपुर उप मंडल मजिस्ट्रेट जसपाल गिल और बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता ने किसानों से बातचीत कर बिल भरने का समय गेहूं की फसल बिकने तक बढ़ा दिया और बिजली के बिल भरने की बात कही। जिस पर किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल आने के बाद जब किसानों के पास पैसे आ जाएंगे तब वह बिजली का बिल भर देंगे। तब तक उनके ट्रांसफार्मर की सप्लाई न काटी जाए। इस सहमति के बाद किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग