Haryana

यमुनानगर: हर देशवासी को गौमाता का करना चाहिए सम्मान, यह हमारा कर्तव्य: श्रवण कुमार गर्ग

निरीक्षण के दौरान गौशाला आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग

यमुनानगर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने साेमवार काे जगाधरी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। प्रबंधन कमेटी को व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश भी दिए।

सोमवार को इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि आज हरियाणा में 683 गौशालाएं है। उनके सुचारू रूप से कार्य व्यवस्था और प्रबंधन को देखने के लिए समय-समय पर वह निरीक्षण करते हैं। इसी कड़ी में आज वह जगाधरी स्थित गौशाला में पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायाब सरकार की और से गौशाला के लिए सरकारी ग्रांट दी जाती है। ताकि उसका सही ढंग से इस्तेमाल हो और गोवंशों का रखरखाव ठीक ढंग से हो। प्रतिदिन 10 रूपये बछड़ा , 20 रूपये गाय और 25 रूपये नंदी के भोजन खर्च के लिए दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि अगस्त महीने से लेकर दिसंबर तक ग्रांट दी जा चुकी है। जगाधरी गौशाला को भी 35 लाख रूपये की ग्रांट आ चुकी है और उससे पहले सात-सात लाख रुपये की दो ग्रांट भेजी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय प्रदेश में 215 गौशाला थी जिसमें 175000 गोवंश थे जबकि आज 683 गौशाला है और इसमें साढ़े चार लाख गौवंश है । हुड्डा सरकार में मुख्यमंत्री ने गौशाला के लिए साढ़े करोड रुपये की राशि बजट में दी थी। जबकि आज 595 करोड रुपये का बजट गौशालां के लिए रखा गया है। गोवंशों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के लिए उनकी पशु चिकित्सा टीम जांच करती रहती है।

उन्होंने कहा कि सड़कों पर बेसहारा गौवंश नहीं रहना चाहिए। यमुनानगर में सबसे कम गौशाला है। यहां पर 500 से अधिक जो बेसहारा गोवंश सड़कों पर है। उसको जगाधरी गौशाला लेने के लिए तैयार है। अभी 35 लाख रूपये की ग्रांट दी गई है और आगे भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नायाब सरकार ने गौशाला संचालकों को कई सुविधाएं दी है जैसे कि गौशाला जमीन की रजिस्ट्री में कोई खर्च नहीं, बिजली बिल दो प्रति यूनिट, संपत्ति कर मुक्त, सोलर प्लांट लगाने का 90 प्रतिशत सरकार द्वारा देने जैसी सुविधाएं दी गई है जिसमें 10 प्रतिशत का खर्च गौशाला प्रबंधन द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गोबर से भी रंग बनाने और डीएपी कुदरती खाद बनाई जाती है। इसके लिए हिसार में एक कारखाना भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हर देशवासी को गौ माता का सम्मान करना चाहिए और यह हमारा कर्तव्य है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top