
यमुनानगर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । जगाधरी के अग्रसेन चौक पर मंगलवार काे एक डंपर ने दंपति सवार मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों ने तुरन्त नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। डंपर सहित चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। मृतक महिला की पहचान निर्मला देवी (52) निवासी ललाड़ीकलां के रूप में हुई।
मंगलवार को मृतक महिला के पति सुखबीर सिंह ने बताया कि दोपहर को वे मोटरसाइकिल पर यमुनानगर की और से आ रहे थे। जब वें अग्रसेन चौक पर पहुंचे तो डंपर ने साइड से टक्कर मार दी। जिसमें उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे पुलिस कर्मियों ने तुरंत अस्पताल में पहुंचाया। अग्रसेन चौक पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस कर्मी कमलजीत सिंह ने बताया कि दोपहर को एक डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिसमें महिला को तुरंत नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। डंपर चालक मौके से भागा लेकिन पुलिस ने उसे सहारनपुर रोड पर जाकर पकड़ लिया। शहर जगाधरी पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस की आगामी कार्रवाई जारी है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
