यमुनानगर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) ।खजूरी रोड पर ढाबा मालिक पर जानलेवा हमला कर एक बदमाश कैश बॉक्स से पांच हजार लूटकर मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में ढाबा मालिक को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना की सूचना देने पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को गगन ढाबे के मालिक के बेटे राजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पिता सुबह खजूरी रोड स्थित ढाबा खोलने पहुंचे।
इसी दौरान उनके ढाबे पर लूट के इरादे से आए एक बदमाश युवक ने आकर उनके पिता को चाय बनाने के लिए आर्डर दिया और ढाबे में बैठ गया। हरबंस सिंह जब चाय बनाने लगे तो इतने में बदमाश युवक ने उनके कैश बॉक्स में हाथ डाला और वहां रखे 5000 रूपये लूट लिये। बदमाश को रोकने पर दोनों में हाथापाई हुई जिसके चलते बदमाश ने ईंट उठाकर हरबंस सिंह के सिर पर वार कर दिया।
बदमाश के हमले में शोकेस के शीशे भी टूट गए और उनके सिर पर गहरी चोटें आईं। गंभीर हालत में तुरंत उन्हें निजी अस्पताल में लाया गया और डॉयल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना भी दे दी गई। जहां से उनको यमुनानगर के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल हरबंस सिंह की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग