यमुनानगर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । किरायेदारों व बेघरों को घर देने के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा प्लाट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्लाट देने से पहले सरकार सभी पात्रों से स्व घोषणा पत्र लेगी। ताकि योजना के तहत किसी ऐसे व्यक्ति का लाभ न मिल सके, जो पहले से योजना के तहत लाभ ले चुका है या उसके पास पहले से अपना मकान है। पहले चरण में जगाधरी के सेक्टर 23 में 2008 पात्रों को प्लॉट दिए जाएंगे।
बुधवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने स्व-घोषणा पत्र भरवाने में लगे कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने दो दिन में सभी कर्मियों को यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि पात्रों को जल्द से जल्द योजना के तहत प्लाट दिए जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लॉट लेने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल विभाग पोर्टल पर 13 सितंबर 2023 को रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए थे। अंतिम तिथि तक प्लॉट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों के लिए बुकिंग शुरू की थी। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के पोर्टल पर 15 फरवरी तक 3139 लाभार्थियों ने प्लाट के लिए बुकिंग कराई थी। बीती 24 जून को ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से इन पात्रों के प्लाटों का आवंटन किया गया था। इन पात्रों को जगाधरी के भटौली व जय सिटी के पास स्थित सेक्टर 22, 23, 24 व 26 में प्लॉट दिए जाने है।
अब सेक्टर 23 में 2008 पात्रों को प्लॉट दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने सभी पात्रों से स्व-घोषणा पत्र देने के निर्देश दिए है। इसके लिए नगर निगम के कर्मचारी घर-घर जाकर पात्रों से स्व-घोषणा पत्र भरवाएंगे। जिसमें पात्र यह घोषणा करेगा कि उसके पास राज्य में कहीं भी आवासीय भूखंड व रिहायशी मकान नहीं है। न ही उसने व उसके किसी परिवार सदस्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ लिया है। नगर निगम आयुष आयुष सिन्हा ने सभी कर्मचारियों को पात्रों से स्व घोषणा पत्र भरवाने की जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग