Haryana

यमुनानगर:ठेकेदार ने निर्माण कार्य में लगाई घटिया सामग्री, ग्रामीण भड़के

ग्रामीण रोष प्रकट करते हुए

यमुनानगर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । छछरौली खंड की ग्राम पंचायत छोली के अंदर खेत खलिहान योजना के तहत ईंटों से बनने वाले गोहर (कच्चे रास्ते) पर ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाने के कारण ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। पंचायती राज के अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा गलत कार्य को न रोकने और कोई सुनवाई न करने से गांव के किसानों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से गुहार लगाई है।

सोमवार को यह जानकारी देते हुए ग्रामीण अशोक कुमार, शिव शर्मा, सुरजीत सिंह व दर्शन लाल ने संयुक्त रूप से बताया कि देश आजादी के बाद पहली बार हमारे गांव का खेत खलियान योजना के तहत सरकार ने बजट पास किया था और निविदा के अंदर उच्च गुणवत्ता वाली ईंट लगानी है। लेकिन सुरेन्द्र सिंगला ठेकेदार पिल्ली ईंटे लगाकर लीपापोती कर रहा है और अपना भुगतान उच्च गुणवत्ता वाली ईंट की लेगा। ठेकेदार को कई बार घटिया सामग्री के बारे में बताया भी गया लेकिन दिखावे के तौर पर ट्रॉली वापस भिजवा देता है। लेकिन रात में वही ट्राली वापस यहीं पर आ जाती है और छह-सात एकड़ के रास्ते पर पिल्ली ईंटे लगाकर उसके ऊपर मिट्टी डाल भी दी गई है।

उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त और मुख्यमंत्री इस भ्रष्टाचार को रोकें नहीं तो हम ग्रामीणों के वाहनों का बहुत नुकसान होगा। पंचायती राज के अभियंता लव कुमार धीमान ने कहा कि ठेकेदार की सामग्री घटिया है तो उस पर कार्रवाई निश्चित होगी। कनिष्क अभियंता राजेश कांबोज ने बताया कि सामग्री का सैंपल ले लिया गया है। अगर सामग्री घटिया है तो सरकारी नियम के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाली ईंट गोहर में लगाकर उसको पक्का किया जाएगा और ठेकेदार पर कार्रवाई भी की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top