यमुनानगर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपनी लंबित मांगों को लेकर अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा जिला अध्यक्ष कमल शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा के सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। शुक्रवार को इसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महामंत्री सुमित ऋषि ने बताया की 4 अगस्त को राज्य कमेटी के फैसले के अनुसार जिला करनाल में पूरे प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी मांगों का कोई भी समाधान सरकार ने अभी तक नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार से संगठन मांग करता है कि प्रदेश में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग कौशल कर्मचारियों को पॉलिसी बना कर पक्का किया जाए।
सभी कर्मचारियों को सीएल एवम मेडिकल छुट्टी माह में एक न देकर कर्मचारियों की इच्छा अनुसार प्रदान की जाए। वहीं बिजली व प्लंबर पोस्ट के कर्मचारियों का लेवल बदलकर लेवल 3 किया जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा 4 अगस्त के बाद भी कर्मचारियों की मांगो को गंभीरता से न लिया गया तो संगठन द्वारा कोई बड़ा फैसला लिया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग / सुमन भारद्वाज शर्मा