Haryana

यमुनानगर: स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है: सुमन बहमनी

सफाई करते हुए महापौर सुमन बहमनी

यमुनानगर, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री के यमुनानगर आगमन पर निगम के सभी 22 वार्डाें में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया। अभियान की शुरुआत महापौर सुमन बहमनी ने वार्ड नंबर एक के नालागढ़ गांव में खुद झाड़ू लगाकर फिरनी की सफाई करके की। इनके अलावा अन्य सभी वार्डों में भी वार्ड पार्षदों ने लोगों के साथ मिलकर सफाई की।

सोमवार को सफाई अभियान की शुरुआत के बाद महापौर सुमन बहमनी ने कहा कि सबके प्रयासों से हर वार्ड सफाई व स्वच्छता में नंबर वन बनेगा। यह विशेष स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री मोदी के यमुनानगर आगमन के मद्देनजर चलाया जा रहा है, ताकि शहर को न केवल साफ-सुथरा बनाया जा सके, बल्कि इस ऐतिहासिक अवसर पर यमुनानगर का रूप और सुंदर हो।

उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए शहरवासियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। जिसे हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे साफ-सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान दें और शहर में किसी भी स्थान पर गंदगी न रहने पाए, ताकि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के आगमन के समय शहर का वातावरण स्वच्छ और व्यवस्थित हो। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों में स्वच्छता की मानसिकता को बढ़ावा देने और समाज को जागरूक करने का भी है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में भाग लें और यमुनानगर-जगाधरी को एक आदर्श शहर बनाने में योगदान दें। स्वच्छता सिर्फ एक कर्तव्य नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। हम सभी को मिलकर इसे एक सकारात्मक बदलाव के रूप में अपनाना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ियां भी एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज में रह सकें।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top