Haryana

यमुनानगर:  गणतंत्र दिवस सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

ट्रेन में चेकिंग करते पुलिस कर्मी

यमुनानगर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा को लेकर गुरुवार काे यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों को भी नशे से बचाव को लेकर जागरूक भी किया गया।

राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर यमुनानगर- जगाधरी के रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर भी रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ट्रेनों के अंदर और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामानों की सघन जांच की जा रही है व आने जाने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं पर भी नजर रखी जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंबाला पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशानुसार डॉग स्क्वॉड टीम और कमांडों टीम के द्वारा भी ट्रेनों की जांच जारी है। यात्रियों को भी स्टेशन व ट्रेन के अंदर भी नशे संबंधित जानकारी दी जा रही है।

यात्रियों को यह भी बताया जा रहा है कि अगर ट्रेनों के अंदर किसी तरह से कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु अगर नजर में आता है तो इसकी सूचना स्टेशन पर या पुलिस को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज शहीद एक्सप्रेस में दोपहर को जांच के दौरान सहारनपुर से आ रहा एक गुमशुदा 7 वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र मिला। जो स्कूल में अपने काम पूरा न कर पाने के डर से सहारनपुर से ट्रेन में बैठ गया था जिसे यमुनानगर उतार लिया गया है। उसके माता-पिता से संपर्क कर उन्हें यहां बुलाया गया है उनके आने पर यह छात्र उन्हें सौप दे दिया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से यह भी अपील की कि वह शराब या नशा करके यात्रा न करें। इस दौरान जब आदमी नशे में होता है तो उनका सामान भी चोरी हो जाता है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top