Haryana

यमुनानगर: सुशासन से सेवा करना भाजपा का मुख्य उद्देश्य: कृष्ण कुमार बेदी 

कार्यक्रम के दौरान मंत्री कृष्ण कुमार बेदी

यमुनानगर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को प्रत्येक वर्ष की तरह प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया । इसी कड़ी में सुशासन दिवस के अवसर पर जिला लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, अंत्योदय, सत्कार एवं वास्तुकला मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनके साथ सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा भी मौजूद रहें। कार्यक्रम के इस मौके पर मंत्री कृष्ण बेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी को पुष्पांजलि देकर याद किया। सराहनीय कार्य करने वाले तीन विभागों के अधिकारियों को सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बुधवार को इस कार्यक्रम में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय, सत्कार,वास्तुकला मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत रहा। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उनके राजनैतिक जीवन काल को स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया गया है। देश के कठिन काल में उन्होंने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए देशहित में चाहे पोखरन परमाणु प्रशिक्षण हो या कारगिल का युद्ध एक कठोर निर्णय लिया और देश के सम्मान को दुनिया के सामने झुकने नहीं दिया।

वहीं मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सुशासन विषय को लेकर कहा कि अधिकारी आमजन की सेवा करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वें आने वाले आमजन को सम्मान दें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य भी सुशासन के माध्यम से जनता की सेवा करना है।

सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारियों को अपने कार्य के प्रति ईमानदारी दिखानी चाहिए और जन सरोकार मुद्दों को लेकर सरकार के संज्ञान में लाना चाहिए ताकि प्रदेश के विकास के लिए उन्हें धरातल पर उतारा जा सके।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा जिला उद्यान एवं बागवानी विभाग के कृष्ण कुमार को स्मृति चिन्ह व 31 हजार रूपये , जिला नागरिक अस्पताल के डॉक्टर अनूप गोयल को स्मृति चिन्ह व 21 हजार रूपये और जिला बाल विकास एवं कल्याण विभाग की बलजीत कौर को स्मृति चिन्ह व 11 हजार रूपये देकर सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top