Haryana

यमुनानगर: भाजपा ने तीन महिला कार्यकर्ताओं को किया पार्टी से निष्कासित

जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष राजेश सपरा

यमुनानगर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निकाय चुनाव में बीजेपी की और से टिकट न मिलने पर तीन वार्डो से आजाद प्रत्याशी के रूप से निकाय चुनाव लड़ रही अनीता यादव, नम्रता नेगी, स्नेहा राणा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कार्यवाही करते हुए पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया ।

गौरतलब है कि यह तीनों आजाद प्रत्याशी निकाय चुनाव में अलग-अलग वार्डो से चुनाव लड़ रही है। इन तीनों कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि पार्टी की और से टिकट इन्हें मिलेगा, लेकिन इन्हें नहीं मिला। जिसके बाद इन तीनों ने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया। इसी कारण से पार्टी में ओबीसी मोर्चा मंडल महामंत्री के पद पर अनीता यादव, जिला सह संयोजक लाभार्थी प्रकोष्ठ नम्रता नेगी, जिला सचिव महिला मोर्चा स्नेहा राणा को छह वर्ष के लिए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया है।

शनिवार को यह जानकारी देते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा पार्टी में टिकट मांगने का सभी को हक है। लेकिन टिकट किसी एक को मिलता है। इसके बाद सारा संगठन और कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की जीत के लिए काम करते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली से चर्चा के बाद इन महिला सदस्यों पर यह अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top