यमुनानगर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बुधवार को एंटी व्हीकल थेफ्ट के इंचार्ज सुखविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक बेचने के लिए यमुनानगर से कलानौर से होता हुआ सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगा। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कलानौर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। कुछ देर के बाद एक युवक मोटर साइकिल सवार आता दिखाई दिया। शक के आधार पर आरोपी युवक को रोककर जांच की। जांच के दौरान आरोपी युवक बाइक के कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह बाइक उसने शहर यमुनानगर से चोरी की थी। आरोपी की पहचान थाना शहर यमुनानगर के गढ़ी गुजरान पुराना हमीदा निवासी फुरकान पुत्र नूरदीन के नाम से हुई है।
इंचार्ज सुखविंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी के थर्मल प्लांट यमुनानगर के नजदीक किराये के कमरा से चोरी की हुई चार मोटरसाइकिल और बरामद हुई है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अकेला ही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी पर पहले से 16 मामले चोरी के दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी को लूट के एक मामले में सात साल की सजा हो रखी है। जिसमें वह एक साल पहले ही जेल से बाहर आया और आते ही फिर से मोटरसाइकिल चोरी करना शुरू कर दिया ।आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग