Haryana

यमुनानगर: प्रतिबंधित एमटीपी किट ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी का भंडाफोड़, केस दर्ज 

डॉक्टर की टीम पुलिस को शिकायत देने पहुंची

यमुनानगर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नागरिक अस्पताल यमुनानगर के पीएनडीटी नोडल अधिकारी की टीम ने प्रतिबंधित एमटीपी किट ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कंपनी संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को यह जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल के पीएनडीटी नोडल अधिकारी विपिन गोंडवाल ने बताया कि बेटियों की घटती संख्या पर रोक लगाने के लिए सरकार हर तरह से कदम उठा रही है और अवैध रूप से किए जाने वाले लिंग जांच के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी के चलते ऑनलाइन के माध्यम से इंडिया मार्किटो नाम की कंपनी द्वारा प्रतिबंधित एमटीपीवी किट बेचने की जानकारी मिली। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशानिर्देश पर पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉक्टर विपिन गोंडवाल और ड्रग अधिकारी बिंदू धीमान की एक टीम ने एज डीकोए बनाकर इस कंपनी को 12 फरवरी को पांच एमटीपी किट खरीदने का ऑर्डर दे दिया गया और जिसकी स्वीकृति के बाद कंपनी ने पांच एमटीपी किट पार्सल के माध्यम से भेज दी जो 16 फरवरी को इन्हें यहां पर प्राप्त हो गई।

गठित टीम के द्वारा इंडिया मार्किटो कंपनी के संचालकों के खिलाफ केस दर्ज की शिकायत यमुनानगर शहर पुलिस को दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने पीएनडीटी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु की ।

डॉ. विपिन गोंडवाल ने कहा कि लिंगानुपात में असंतुलन से समाज की व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी रहती है और लड़कों की दर अधिक बढ़ने से शादी के लिए लड़कियों की उपलब्धता भी कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में कानूनी रूप से गर्भपात कराने के सभी साधन उपलब्ध है और किसी को भी इस तरह के अवैध तरीके से गर्भपात कराने या लिंग जांच कराने से बचना चाहिए। यह कानूनी रूप से अपराध है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top